कलेक्‍टर ने वृद्धजनों का सम्‍मान कर कराया भोजन

कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने जिले में एक ओर नवाचार करते हुए बुधवार को वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को कलेक्‍टर निवास पर ससम्‍मान बुलाकर स्‍वयं भोजन परोसकर सम्‍मान पूर्वक स्‍वादिष्‍ट भोजन कराया। साथ ही कलेक्‍टर ने नारियल एवं गिफ्ट देकर वृद्धजनों का सम्‍मान किया। बृद्धजन सम्‍मान पाकर काफी प्रसन्नचित हुए तथा कलेक्‍टर को हृदय से आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी,अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे,एसडीएम श्री सुरेश जादव,डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री देवेन्‍द्र प्रताप सिंह,तहसीलदार श्री इसरार खांन तथा वृद्धाश्रम के वृद्धजन उपस्थित थे।
   इस अवसर पर कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने कहा कि वृद्धजन हमारे माता पिता तुल्‍य है,इनका आशीर्वाद हम सभी के लिए संबल प्रदान करता है।इनकी सेवा एवं मान सम्‍मान करना पुण्‍य का कार्य है।
   विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी ने कहा कि कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा जिले में नित नये नवाचार किये जा रहे है। उन्‍होंने एक नया नवाचार कर वृद्धों को अपने निवास पर बुलाकर उनका मान सम्‍मान किया। उन्‍होंने कलेक्‍टर की इस पहल की सराहना की।