नागरिकों को जागरूक कर स्वच्छता की शपथ दिलाई

आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा जिला के नगर राजगढ़ में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और स्वच्छता की शपथ दिलाई।
    कलेक्टर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राजगढ़ को नम्बर 01 बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी 15 वार्डो में विषेष निगरानी के लिए अधिकारी तैनात किए गये है।
    नागरिकों को जो शपथ दिलाई गई उसमें गंदगी न करने और न होने देने के साथ अपने घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं रखने की नागरिकों और सफाई कर्मियों ने शपथ ली।